हल्द्वानी। मंडी में कारोबार को ऑनलाइन किए जाने के विरोध में आज व्यापारी दो घंटे तक गेट बंद कर विरोध करेंगे। सुबह आठ से दस बजे तक तालाबंदी की जाएगी।
आलू फल व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि शासन की अव्यवहारिक नीति से अधिकांश कारोबारियों का काम ठप होने जा रहा है। सब्जी के व्यापार को ऑनलाइन किया जाना संभव नहीं है। कई बार मांग किए जाने के बाद भी इसका समाधान नहीं किया गया है। अधिकांश लाइसेंस धारी सब्जी कारोबारियों को आज तक दुकान का आंवटन ही नहीं हुआ है। उनके द्वारा बाहर खुले में कारोबार कर आजीविका चलाई जा रही है। ऐसे में कारोबार का ऑनलाइन ब्योरा दर्ज करने के लिए व्यवस्था नहीं की जा सकती है। जबरदस्ती नियमों को लागू करने के विरोध में आज व्यापारी अपने कारोबार को बंद कर मंडी परिसर में मुख्य गेट को दो घंटे बंद रखेंगे। जल्द समाधान नहीं हुआ तो पूरी मंडी को बंद किया जाएगा।
