हल्द्वानी: मंगलवार देर शाम 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चले तूफान से काफी नुकसान हुआ। कई पेड़ गिरने से शहर में जगह-जगह यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान रामपुर रोड पर मानपुर पश्चिम में चलती कार पर विशालकाय पेड़ गिरने से कार सवार हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौत हो गई।
आइसक्रीम की स्टिक उनके मुंह में दबी थी
जानकारी के मुताबिक कार में सवार हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल हल्द्वानी से रुद्रपुर जाने के लिए निकले और देवलचौड़ पर आईसक्रीम खरीदी और उसे खाते हुए जा रहे थे। अचानक से यूकेलिप्टस का विशालकाय पेड़ गिरा और कार समेत वह उसके नीचे दब गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और फायर कर्मियों को सूचना देने के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ और रात 12:45 बजे कार से तनुज का शव कर से निकाला जा सका। आइसक्रीम की स्टिक उनके मुंह में दबी थी और उनकी सांस थम गई थी।