
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आ रहा है यहाँ शनिवार को फ्रेशर पार्टी के दौरान एबीवीपी और निर्दलीय छात्रनेता के समर्थकों के बीच पंफलेट उछालने को लेकर गरमा गर्मी का माहौल बन गया। तभी छात्रनेता संजय जोशी के समर्थकों ने उसके समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। एबीवीपी के सूरज रमौला के समर्थक इसका विरोध करते हुए भिड़ गए। पुलिस की मौजूदगी में अध्यक्ष पद के दावेदारों के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूसे चले। करीब ढाई घंटे तक महाविद्यालय परिसर और नैनीताल रोड पर अराजकता और अफरातफरी का माहौल रहा। लड़ाई जब हद से ज़्यादा आगे बड़ गयी और कोई पुलिस की सुनने के लिए तैयार नहीं हुआ तब इस लड़ाई को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाकर उपद्रवियों को कॉलेज से बाहर खदेड़ा। इसके बाद सभी छात्र तितर-बितर हो गए। मारपीट के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता हर्षित पंचवाड़ी के सर पर गंभीर चोट आई है। उसने कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।