हल्द्वानी: सोमवार दोपहर से एक कारोबारी के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने अपहरण के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
किसी व्यक्ति के साथ बाजार जाने की बात कहकर निकले
जानकारी के मुताबिक छड़ायल के राजारानी विहार निवासी दीपा बिष्ट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पति मोहित प्रताप सिंह बिष्ट (35) की बिरला स्कूल के पास बिष्ट टैच के नाम से मोबाइल की दुकान है। रोजाना की तरह सोमवार की सुबह से दुकान के लिए रवाना हुए। दोपहर करीब तीन बजे वह दुकान बंद कर किसी व्यक्ति के साथ बाजार जाने की बात कहकर निकले थे। वो व्यक्ति मोहित को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। इसके बाद वो वापस नहीं लौटे। जिसके बाद से उनका मोबाइल फोन भी बंद है।
सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू
परिजनों ने हर संभव स्थान और व्यक्ति से पुछताछ की लेकिन मोहित का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके बाद मंगलवार की सुबह उन्होंने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। मोहित की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जिम्मेदारी टीपीनगर चौकी पुलिस को दी गई है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। युवक की तलाश शुरू हो गई है।