हल्द्वानी : गौला बैराज में सिल्ट जमा होने से पेयजल का संकट बढ़ रहा है। हर दिन बैराज में सिल्ट जमा होने फिल्टर प्लांट के लिए पानी की आपूर्ति बंद कर दी जा रही है। अवर सहायक अभियंता मनोज तिवारी के अनुसार बैराज से सिल्ट बाहर निकालने के लिए गेट खोले जा रहे है। इस दौरान पानी की आपूर्ति बंद हो रही है। पानी की आपूर्ति बंद होने से जल संस्थान के फिल्टर प्लांट बंद हो रहे है। हर रोज तीन से चार घंटे प्लांट बंद होने से पेयजल की कमी बनी हुई है। सहायक अभियंता नीरज तिवारी के अनुसार 5 एमएलडी पानी की कमी हो रही है।
