हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने हल्द्वानी संभाग के अंतर्गत जनपद नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में परिवहन निगम की बसों में सभी प्रवर्तन दलों ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान चार वाहनों में ओवरलोडिंग पाई गई
इस दौरान 246 बसों की चेकिंग की गई। जिनमें 53 बसों पर चालान की कार्यवाही की गई। तीन चालकों के लाइसेंस के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गई। अभियान के दौरान चार वाहनों में ओवरलोडिंग पाई गई। 13 वाहनों में प्रेशर हॉर्न पाये गए। बिना निर्धारित वर्दी 17, बिना कंडक्टर लाइसेंस 8, बिना परमिट 3, बिना चालक लाइसेंस 7 एवं बिना फिटनेस एक और अन्य 21 अभियोगों में चालान किए गए। सभी प्रर्वतन दलों को लगातार प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।