उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी क्षेत्र से जुडी एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है यहां सुशीला तिवारी अस्पताल से बच्चे की डिलीवरी के बाद किच्छा जा रहे परिवार सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। घटना बुधवार की सुबह सात बजे मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर में हुई। बताया जा रहा है कि कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। जिसके चलते एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल है। कार में सवार महिला की जहां जान बच गई वहीं, उसका तीन दिन पहले जन्मा बच्चा नहीं बच सका। उसके पति की भी मौत हो गई। फायर स्टेशन के पीछे हुई इस घटना में तत्काल फायर कमिर्यो ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान एक फायर कर्मी नहर के बहाव में बह भी गया, लेकिन उसने कार चालक को भी बचाया व खुद भी अपनी जान बचाई।
