हल्द्वानी में पुलिस स्पा सेंटरों में छापेमारी और सत्यापन कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने काठगोदाम क्षेत्र में ‘प्लान बी स्पा सेंटर’ में छापा मारा। जहां से आपत्तिजनक सामग्री और पांच लड़कियां बरामद हुई। पुलिस ने काठगोदाम निवासी महिला सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस दौरान मौका देख रिसेप्शनिस्ट फरार हो गया।
आपत्तिजनक और दवाओं के खाली रैपर मिले
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ‘प्लान बी स्पा सेंटर’ में जब कमरों की तलाशी ली तो एक कमरे में बेड के गद्दे के नीचे से आपत्तिजनक और दवाओं के खाली रैपर मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। तभी पुलिस दूसरे कमरे में पहुंची तो वहा पांच लड़कियां दुबकी मिली।
स्पा को सील कर महिला सरगना को किया गिरफ्तार
पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह काठगोदाम निवासी अंजू गुप्ता और फरीदाबाद हरियाणा निवासी अरुण गुलाटी पुत्र हरविंदर गुलाटी के कहने पर स्पा में देह व्यापार का काम कर रही है। जिसके बाद पुलिस ने स्पा को सील कर महिला सरगना काठगोदाम निवासी सरगना अंजू गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।