हल्द्वानी से पुलिस ने प्रतिबंधित इंजेक्शनों और दवाईयों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में संलिप्त मेडिकल स्टोर स्वामी फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार मेडिकल स्टोर स्वामी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को देख हड़बड़ाकर भागने का प्रयास करने लगा
जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा थाना पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान दुर्गा मंदिर चौराहे के पास स्थित हिमांशु मेडिकल स्टोर से दवाईयां ले रहा एक युवक पुलिस को देख हड़बड़ा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तुरंत युवक को दबोच लिया। युवक की पहचान मौ. इकरार पुत्र मौ. बुन्दो निवासी बद्रीपुरा इण्टर कॉलेज काठगोदाम के रूप में हुई है। युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को 7 नशीले इंजेक्शन के साथ ही नशीली दवाईयां बरामद हुई।
मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज
आरोपी युवक से जब प्रतिबंधित दवाईयों और इंजेक्शन के बारे में पूछा गया तो उसने हिमांशु मेडिकल स्टोर से उक्त दवाईयां लाने की बात कबूली। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार मेडिकल स्टोर संचालक की तलाश की जा रही है।