हल्द्वानी से विजिलेंस के अधिकारी बन प्रधान सहायक से ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से 90 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। वहीं चौथी आरोपी महिला फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग कार्यालय कालाढूंगी रोड में प्रधान सहायक के पद पर तैनात उमेश चंद्र कोठारी से चार लोगों ने विजिलेंस अधिकारी बनकर एक लाख रुपये ठग लिए। जिसके बाद प्रधान सहायक की तहरीर पर पुलिस ने महिला सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को बहुउद्देशीय भवन में खुलासा करते हुए एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने इसकी जांच के लिए कई सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति की पहचान ऊधमसिंह नगर में एक न्यूज चैनल में तैनात भूपेंद्र सिंह पन्नू निवासी निकट विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाजपुर के रूप में हुई।
आरोपी एक न्यूज चैनल के पत्रकार
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार के नंबर से मालिक की पहचान कर उसके पते पर छापा मारा तो पता चला कि भूपेंद्र सिंह अपने ससुराल मनीहार गोठ चंपावत में छिपा हुआ है। पुलिस ने यहां दबिश देकर सौरभ गावा निवासी गली नंबर तीन शांति बिहार रुद्रपुर और सुंदर सिंह निवासी कॉलोनी नंबर दो गूलरभोज को 90 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त कार यूके06बीए 4534 को भी चंपावत से बरामद कर लिया गया है। बता दें कि भूपेंद्र सिंह एक न्यूज चैनल के स्टेट ब्यूरो चीफ के पद पर तैनात है। सौरभ गावा भी उस ही न्यूज चैनल में एसआईटी हेड है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में संलिप्त चौथी आरोपी साक्षी सक्सेना निवासी नोएडा अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।