गुरुवार को दोस्ती की मिशाल देते दोस्तो ने अपने स्वर्गीय दोस्त का जन्मदिन को उसकी याद में खास बनाया। दोस्तो ने अपने स्वर्गीय दोस्त के लिए गरीबों अनाथो के बीच राशन बाटा। यहां आकाश चौधरी ने बताया कि योगेशा एंड यारस व्यवसाय के करन दुर्गापाल और विक्रम सिंह ने अपने स्वर्गीय साथी योगेश दुर्गापाल के जन्मदिन के
अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हल्द्वानी काठगोदाम, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, मासी, देघाट ,सराई खेत आदि जगहों में गरीबी में राशन वितरण किया । इसके अतिरिक्त दिव्यांग संस्था गौलापार, रवि रोटी बैंक हल्द्वानी , गंगा नगर श्री बस्सी, काली-चौड की बस्ती, वृद्धाश्रम, के बीच आकर राशन वितरण कीया। दोस्तो में उनके मित्र संजय मेहता ,आकाश चौधरी , गोविंद मेहरा, अभय मेहरा, सतीश नेगी, गोविंद बिष्ट ,सूरज मेहरा ,और अन्य मित्रो द्वारा इस जन्मदिन के अवसर अपने करीबी मित्र योगेश दुर्गापाल को याद किया गया।