उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते गुरुवार को भड़की हिंसा के बाद अब उपद्रवियों से वसूली शरू कर दी गई है। नगर निगम की तरफ से बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के नाम 2 करोड़ 44 लाख का वसूली नोटिस जारी किया गया है।
साथ ही कहा गया है कि 15 फरवरी तक धनराशि जमा करें। 15 फरवरी तक धनराशि जमा ना करने पर वसूली की अगली कार्रवाई होगी। मास्टरमाइंड अब्दुल मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस 6 टीमें लगाई गई हैं। बता दें कि पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
छठे दिन भी कर्फ्यू जारी-
बनभूलपुरा में इस घटना के छठे दिन भी कर्फ्यू जारी है और इंटरनेट सेवाएं बंद की हुई है। वहीं स्थानीय प्रशासन लोगों को जरुरी चीजों की सप्लाई करवा रहा है। इस बीच पुलिस ने अब तक 25 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
कई परिवार घरों में ताला लगाकर फरार-
इस बीच पुलिस जब आरोपियों को पकडंबे उनके घर पहुंच रही है तो उन्हें वहां घरों पर ताला मिल रहा है। करीब 500 ऐसे घर हैं जो पलायन कर चुके हैं। पुलिस को शक है कि वे यूपी के बरेली, मुरादाबाद या फिर अन्य शहरों में अपने रिश्तेदारों के यहां जा चुके हैं।
गौरतलब है कि बनभूलपुरा में 8 फ़रवरी को मालिक के बगीचे में सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा हटाने गई टीम पर भीड़ ने हमला किया था। इस दौरान जमकर फायरिंग, पत्थरबाजी और आगजनी हुई थी। इस हिंसा में 6 लोग मारे गए थे।