हल्द्वानी: यहां एक बच्चे की गौला नदी में पानी भरे एक गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा अपने दादा से पतंग लेने जाने की बात कहकर निकला था। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है।
अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
जानकारी के मुताबिक राजपुरा 16 क्वार्टर निवासी दिव्यांशु (12) पुत्र विजय कुमार अपने दादा से पतंग लाने की बात कहकर साइकिल से घर से निकला। करीब एक घंटे बाद पुलिस को रेता-बजरी निकालने वाले श्रमिकों ने सूचना दी कि गौला नदी में पानी भरे एक गड्ढे में बालक डूब गया है। श्रमिकों ने ही दिव्यांशु को गड्ढे से बाहर निकाला। पुलिस दिव्यांशु को लेकर राजपुरा चौकी पहुंची। चौकी पहुंचने पर लोगों ने बताया कि यह बालक विजय कुमार का बेटा है। पुलिस चौकी पहुंचे परिजन बालक को नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने दिव्यांशु को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे घर ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
घटनास्थल के पास ही साइकिल भी मिली
मृतक के पिता नगर निगम में स्थायी सफाई कर्मी हैं। इन दिनों ऑफिसर कॉलोनी में उनकी तैनाती है। दिव्यांशु एक निजी स्कूल में कक्षा छह पढ़ता था। उसका एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है। पुलिस को घटनास्थल के पास ही दिव्यांशु की साइकिल भी मिली है। यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि वह अकेले नहाने गया था या कुछ दोस्त भी उसके साथ थे।