उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इस बात का ध्यान परिवहन मंत्री चंदन रामदास रख रहे हैं। चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय से परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड जारी किए। पहले दिन 10 ट्रांसपोर्टरों को ग्रीन कार्ड जारी किए। मंत्री ने कहा कि इस साल चारधाम यात्रा के लिए 350 बसें रिजर्व में रहेंगी और स्कूल बसों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
पिछली बार जो कमियां रह गई थीं उन्हें सुधारा जा रहा
परिवहन मंंत्री चंदन रामदास ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान बसों की कमी न पड़े इस बात के लिए परिवहन विभाग की ओर से 350 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी। इस बार स्कूल बसों को चारधाम यात्रा पर नहीं भेजा जाएगा। साथ ही बसों की पूर्ति करने के लिए दूसरे प्रदेशों के ट्रांसपोर्टरों से बात की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछली बार 46 लाख तीर्थयात्री आए थे। इस बार पिछली बार से ज्यादा तीर्थयात्री आएंगे। पिछली बार जो कमियां रह गई थीं उन्हें सुधारा जा रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर बस चालक-परिचालकों के लिए खाना और विश्राम करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।