देहरादून। राज्य सरकार ने उपनल कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 12 वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान देने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि ऐसे कर्मचारियों को अब जिस विभाग में वे कार्यरत हैं, उसी विभाग के माध्यम से समान कार्य, समान वेतन के सिद्धांत पर न्यूनतम वेतन एवं महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
सरकार के इस निर्णय से लंबे समय से वेतन असमानता का सामना कर रहे उपनल कर्मियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

