महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम में 200 रुपये की बड़ी कटौती की है। यह राहत घरेलू LPG सिलेंडर वाले सभी लाभार्थियों को मिलेगी । वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। बता दें कि योजना के तहत पहले से लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इसका फायदा योजना के करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा।75 लाख नये कनेक्शनइसके साथ ही सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को नये एलपीजी कनेक्शन देगी। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।