
अल्मोड़ा। नगर में अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई पर विधायक मनोज तिवारी ने मोर्चा खोला है। उन्होंने सरकार पर अतिक्रमण के बहाने जनता में भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है। कहना है कि सरकार को समस्या के समाधान के लिए विधिक राय लेकर एक दिवसीय विधानसभा सत्र में अध्यादेश लाना चाहिए।बुधवार को प्रेस बयान जारी कर विधायक ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का वह पुरजोर विरोध करेंगे। वहीं, उन्होंने अतिक्रमण विरोधी संघर्ष मोर्चा के आंदोलन को समर्थन देते हुए जनता के हितों की रक्षा के लिए आगे आने की बात कही है। कहा कि कोरोना के बाद बाहरी राज्यों से लौटे युवा समेत तमाम लोगों ने स्वतः रोजगार के तहत छोटे ढाबे से लेकर अन्य दुकानें खोली हैं। इन्हीं से वह परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। आज हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद वर्षों से सड़क किनारे वैध तरीके से बने भवनों और छोटी दुकानों को तोड़कर भाजपा सरकार एक नियम बनाकर जनता में भय का वातावरण पैदा कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।