अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक की दूरी अब मिनटों में तय होगी। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हवाई सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान योजना) के अंतर्गत शुरू की गई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अल्मोड़ा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से एक विशेष पहचान रखता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध धरोहर देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती है। नई हवाई सुविधा से पर्यटक अब हल्द्वानी से सीधे अल्मोड़ा तक शीघ्रता और सरलता से पहुँच सकेंगे, जिससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी-अल्मोड़ा-हल्द्वानी के साथ-साथ पिथौरागढ़-मुनस्यारी-पिथौरागढ़ हवाई सेवाओं की भी शुरुआत की गई है। इन सेवाओं से दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों का आवागमन पहले से अधिक सहज हो जाएगा।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से अल्मोड़ा निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। आपातकालीन परिस्थितियों में भी लोगों के लिए यह सेवा जीवनरेखा साबित होगी। हेरिटेज एविएशन द्वारा संचालित यह हवाई सेवा प्रतिदिन दो बार उपलब्ध होगी। पहली उड़ान दोपहर 12:50 बजे तथा दूसरी उड़ान 16:10 बजे रवाना होगी। जिसका कुल किराया 2500 रुपये निर्धारित किया गया है और यात्री ऑनलाइन पोर्टल airheritage.in के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। शुभारंभ के मौके पर अल्मोड़ा से जिला पंचायत अध्यक्षा हेमा गैड़ा, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अजय वर्मा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, उप जिलाधिकारी संजय कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
