अल्मोड़ा: विकासखंड लमगड़ा के चौमू गांव में विश्व की सबसे खतरनाक सर्प प्रजातियों में शामिल किंग कोबरा मिलने से सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच किंग कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
पशुओं के गोठ में घुस आया था किंग कोबरा
जानकारी के मुताबिक चौमू गांव निवासी मोहन सिंह के घर पर पशुओं के लिए बने गोठ में किंग कोबरा घुस गया। जिसके बाद पशु शोर मचाने लगे तब देखने पर पता लगा की गोठ में किंग कोबरा घुस आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 16 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा सुरक्षित रेस्क्यू किया।