सोमवार को न्याय पंचायत गुरना और न्याय पंचायत कयाला की ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिभा कांडपाल का विदाई समारोह सामुदायिक विकास भवन दौलाघट में आयोजित किया गया । साथ ही नए ग्राम पंचायत अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल रहे मोनिका पांडे का स्वागत किया गया । जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया और संचालन ग्राम प्रधान गुरना हेम चंद्र जोशी ने किया । इस मौके पर क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानो ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रतिभा कांडपाल पिछले 10 वर्षों से लगातार जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम वासियों की समस्याओं का तुरंत निवारण करने के लिए हमेशा आगे रहती हैं ,इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित विकास खंड हवालबाग के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया ने कहा कि प्रतिभा कांडपाल विकासखंड के सबसे होनहार अधिकारियों में से एक हैं,ऐसे अधिकारियो को जनता हमेशा पसंद करती है ।वक्ताओं में ग्राम पंचायत गुरना के प्रधान हेम चंद्र जोशी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रतिभा कांडपाल को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल खोलिया,ग्राम प्रधान चौना गंगा खोलिया,ग्राम प्रधान क्वेरला अधिकारी, ग्राम प्रधान केस्ता संजय कुमार,ग्राम प्रधान कोटुली अर्जुन बिष्ट,ग्राम प्रधान बंगसर भुवन कांडपाल, उप प्रधान रिखे आनंद तड़ागी,ग्राम प्रधान सिलानी रमेश बिष्ट समेत तमाम प्रतिनिधि उपिस्तिथ रहे ।