गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतर संकाय(inter faculty) और अंतर महाविद्यालयी वार्षिक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताएं(Inter College Annual Cultural and Educational Competitions) बिड़ला परिसर में करवाने की मांग पर अंडे छात्रसंघ पदाधिकारियों ने तीसरे दिन यानी सोमवार को भी अपने आप को डीएसडब्ल्यू भवन में कैद रखा है। छात्रसंघ का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती वह स्वयं को कैद रखेंगे।
पांच दिवसीय कार्यक्रम श्रीनगर में करवाने की मांग
जानकारी के मुताबिक इस बार गढ़वाल विवि का अंतर संकाय समारोह चौरास परिसर स्थित प्रेक्षागृह और अंतर महाविद्यालय समारोह बादशाहीथौल परिसर टिहरी में कराए जाने का निर्णय लिया गया है जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं। बिड़ला परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, सचिव सम्राट राणा और उपाध्यक्ष रॉबिन असवाल के नेतृत्व में छह छात्रसंघ पदाधिकारी वार्ता करने डीएसडब्ल्यू (अधिष्ठाता छात्र कल्याण) बोर्ड कार्यालय पहुंचे थे। डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी के परिसर से बाहर जाने के बाद छात्रसंघ पदाधिकारियों ने गेट पर ताला जड़ते हुए खुद को भवन के अंदर बंद कर दिया। छात्रसंघ का कहना है कि छात्रसंघ को विश्वास में लिए बगैर डीएसडब्ल्यू बोर्ड ने कार्यक्रम व स्थान तय कर दिए। उन्होंने पांच दिवसीय कार्यक्रम श्रीनगर में करवाने की मांग की है। माना जा रहा है कि आज प्रोक्टर बोर्ड छात्रों से वार्ता कर मामले का हल निकालेगा।