गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतर संकाय(inter faculty) और अंतर महाविद्यालयी वार्षिक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं (Inter College Annual Cultural and Educational Competitions) को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रसंघ के बीच हुआ विवाद सुलझ गया है। विवि प्रशासन ने छात्रों की मांगों को स्वीकार कर लिया है। जिसके चलते अब विवि का वार्षिकोत्सव सहित अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक शैक्षणिक प्रतियोगिता श्रीनगर में ही आयोजित की जाएगी।
यह छात्र हितों की जीत, भव्य तरीके से आयोजित होगा कार्यक्रम
बता दें की गढ़वाल विवि में आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव के लिए छात्र आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन के दौरान छात्र पहले डीएसडब्ल्यू बिल्डिंग में चढ़ कर आत्मदाह करने की चेतावनी देते रहे। बाद में छात्रों ने अपने आप को बिल्डिंग में कैद कर लिया। बिल्डिंग में जाने वाले सभी रास्तों पर ताले लगा दिए। छात्र इन दोनों आयोजन को श्रीनगर में कराए जाने की मांग पर अड़े रहे। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांगों को स्वीकार कर श्रीनगर में आयोजन का फैसला लिया है। हालांकि अभी इस आयोजन के लिए समय और जगह का निर्धारण नहीं हुआ है। मंगलवार को विवि प्रशासन और छात्रों की वार्ता में इन दोनों विषयों पर बाचचीत होगी। गढ़वाल विवि के छात्र संघ महासचिव सम्राट राणा, छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी ने कहा ये छात्रों के हितों की जीत है। उन्होंने कहा आयोजन को लेकर स्थान और जगह का चयन कर दिया जाएगा। सभी आयोजन भव्य तरीके से किये जाएंगे।