अल्मोड़ा न्यूज : पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने की दिशा में अल्मोड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।दिनांक 15 जनवरी 2026 की सायं एसओजी अल्मोड़ा एवं थाना सल्ट पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्विफ्ट डिजायर कार में गांजा तस्करी कर रहे 05 युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से 44.930 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख 23 हजार रुपये बताई जा रही है।चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर यह कार्रवाई कटपतिया तिराहे के पास चेकिंग के दौरान की गई। तस्कर पुलिस से बचने के लिए गांजे को तेजपत्ता बताकर ले जा रहे थे, लेकिन सघन तलाशी में सच्चाई सामने आ गई।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में, प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी व थानाध्यक्ष सल्ट श्कश्मीर सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।कानूनी कार्रवाईगिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सल्ट में मु0अ0सं0–05/26, धारा 8/20/60 NDPS एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (UK07-AX-8384) को भी सीज कर दिया गया है।पूछताछ में खुलासापूछताछ में अभियुक्तों ने गांजा मंगरु से काशीपुर की ओर ले जाना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा गांजा क्रय–विक्रय के स्रोतों की गहन जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अंगद सिंह (22) निवासी काशीपुर, ऊधमसिंहनगर अमन जाटव (19) निवासी अम्बेटर पार्क, ऊधमसिंहनगर अजीत सिंह उर्फ अज्जू (21) निवासी काशीपुर अजय सिंह उर्फ अज्जी (24) निवासी मानपुर, ऊधमसिंहनगर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (20) निवासी काशीपुर, ऊधमसिंहनगर
पुलिस टीम को इनाम उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 5,000 रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।पुलिस टीम में शामिलउ0नि0 कश्मीर सिंह (थानाध्यक्ष सल्ट)अपर उ0नि0 लोमेश कुमारहेड कांस्टेबल आरिफ हुसैनहेड कांस्टेबल अवधेश कुमार (एसओजी)हेड कांस्टेबल संजू कुमार कांस्टेबल राकेश खेतवाल (एसओजी)अल्मोड़ा पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में एक मजबूत संदेश है कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
