गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) के सेराघाट-रामपुर मोटर मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां मुनस्यारी की तरफ से जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। आपदा कंट्रोल रूम पिथौरागढ़ से मिली सूचना के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे कार संख्या- यूके 04 डब्ल्यू 6194 सेराघाट से आगे रामपुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे के दौरान कार में हल्द्वानी निवासी पंकज उप्रेती, धीरज उप्रेती व गणेश सिंह सवार थे। तीन लोग घायल बताए जा रहे है। जिसमें दो को गंभीर चोटें आई है। सभी घायलों को सीएचसी सेराघाट में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि तीनों कार से हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रहे थे। स्थानीय लोगों की सहायता से तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेराघाट में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल सभी का अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है।
