श्रीनगर में आज से G20 देशों के तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक शुरू होने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज होने वाली बैठक डल झील के तट पर शेरी कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित की जाएगी। जी20 देशों के 60 समेत 180 से अधिक प्रतिनिधियों के इस कार्यक्रम में शामिल लेने की उम्मीद है।
मंत्रियों द्वारा अपनाए जाने वाले ड्राफ्ट को श्रीनगर में अंतिम रूप दिया जाएगा
केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने श्रीनगर में एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “श्रीनगर में जी20 की बैठक क्षेत्र की पर्यटन क्षमता और सांस्कृतिक समृद्धि को उजागर करने का एक बेहद खास अवसर देती है।” दरअसल, टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की ये बैठक आज (22 मई) से 24 मई तक चलेगी। जी20 पर्यटन मंत्रियों की अंतिम बैठक जून में गोवा में होगी। इस संदर्भ में ये बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि मंत्रियों द्वारा अपनाए जाने वाले ड्राफ्ट को श्रीनगर में अंतिम रूप दिया जाएगा।’
बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर और जी20 की बैठक को लेकर भी बेबुनियाद बयान दिया
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर और जी20 की बैठक को लेकर भी बेबुनियाद बयान दिया था कि ‘विवादित क्षेत्र में जी20 बैठक आयोजित करना भारत की संकीर्णता को दर्शाता है और यह दुनिया को भारत का घमंड दिखाता है कि उसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों की बिलकुल परवाह नहीं है। जिसके बाद भारत ने जवाब देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। वह जहां चाहे वहां बैठक करा सकता है। भारत का जवाब सुनकर पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिलाया हुआ है।
चीन ने बैठक का बहिष्कार किया-
चीन ने जी20 की बैठक का बहिष्कार किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन विवादित क्षेत्र पर किसी भी तरह की जी20 की बैठक का दृढ़ता से विरोध करता है। उन्होंने कहा कि हम ऐसी बैठकों में शामिल नहीं होंगे। भारत ने चीन को जवाब देते हुए कहा कि वो अपने किसी भी क्षेत्र में बैठक करने के लिए स्वतंत्र है। साथ ही कहा कि चीन के साथ सामान्य संबंधों के लिए सीमा पर अमन चैन जरूरी है।
विस्फोटक और आईईडी की जांच स्कैनर लगाए गए
जी 20 की बैठक को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मरीन कमांडो और एनएसजी की अर्द्धसैनिक बल और पुलिस मदद ले रही है। वहीं, विस्फोटक और आईईडी की जांच के लिए स्कैनर और कुत्तों को भी लगाया गया है। जी20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को कहा कि यहां जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में सबसे अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी है और यह जम्मू कश्मीर में होने वाला सबसे महत्वपूर्ण आयोजन होगा।