अल्मोड़ा, 09 दिसम्बर 2025 — क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखंड राज्य के निर्धन वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह कोचिंग इंटरमीडिएट शिक्षित अभ्यर्थियों को समूह ‘ग’ एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु दी जाएगी।
सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि आवेदन केवल उन अभ्यर्थियों से आमंत्रित हैं जो उत्तराखंड के सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत हों, निर्धन वर्ग से संबंधित हों तथा जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो।
साथ ही उनकी पारिवारिक वार्षिक आय ₹2,50,000 से अधिक न हो।इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसम्बर 2025 तक सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा में अपने आवश्यक प्रमाण पत्र — जैसे पंजीयन कार्ड, बीपीएल/अंत्योदय कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो) और निवास प्रमाणपत्र सहित उपस्थित होकर पंजीकरण कर सकते हैं।
