उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। हरीश रावत पटना स्थित सीएम नीतीश के सरकारी आवास पर जाकर उनसे मिले। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
राजनीतिक हालात और समीकरणों को लेकर हुई बात
दरअसल उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत बुधवार को पटना पहुंचे। जहां उन्होंने एक अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश के सरकारी आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात और समीकरणों को लेकर बात हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट बातचीत हुई। हालांकि रावत की ओर से इसे औपचारिक बताया गया। कुछ देर बात करने के बाद रावत सीएम आवास से निकल गए।
अच्छे काम को नमस्कार करना सबका दायित्व
मुलाकात के बारे में हरीश रावत ने कहा कि नीतीश कुमार उनके पुराने दोस्त हैं और वह पटना उनके अच्छे कामों की सराहना करने के लिए गए थे। उन्होंने कहा, ”वह हमारे पुराने दोस्त हैं। वह अच्छा काम कर रहे हैं और अच्छे काम को नमस्कार करना सबका दायित्व होता है।” रावत ने माना कि दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक चर्चा हुई। उन्होंने कहा, ”हम कोई संत तो हैं नहीं। जब राजनीतिक लोग मिलते हैं तो राजनीतिक बात तो होती ही है।”