साल 1912 में हादसे का शिकार हुए ‘टाइटैनिक’ (Titanic) जहाज के मलबे को देखने के लिए अटलांटिक महासागर में निकली एक ‘Titan’ नाम की टूरिस्ट पनडुब्बी बीते दिनों साउथ-ईस्ट कनाडा के तट से अचानक गायब हो गई थी। इसमें शामिल यात्रियों को बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं और इसमें सवार पायलट सहित सभी पांच लोगों की मौत हो गई है।
पनडुब्बी में हुआ विस्फोट
बता दें कि टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए निकलने के बाद अचानक लापता होने वाली टाइटन पनडुब्बी में सवार लोगों में OceanGate के सीईओ स्टॉकटन रश, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग और पाकिस्तानी टाइकून शहजादा दाऊद का नाम भी शामिल हैं। इन सभी की जान चली गई है। अब तक की गई जांच में पता चला है कि पनडुब्बी में एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद यह हादसा हुआ। पनडुब्बी के मलबे की खोज कनाडा के जहाज पर तैनात एक रोबोट के जरिए हो पाई है।
टाइटन पनडुब्बी 18 जून को हुई थी रवाना
टाइटैनिक टूरिज्म पर OceanGate कंपनी की टाइटन पनडुब्बी 18 जून को निकली थी। लेकिन शुरुआती कुछ घंटों में ही संपर्क टूट गया और तब से ही हादसे की आशंका जताई जा रही थी। लंबे अभियान के बाद जानकारी मिली है कि पनडुब्बी में धमाका हुआ था और इसी में सभी लोग मारे गए। समुद्र में 5 हिस्सों में मलबा दिखने की बात कनाडाई जहाज के रोबोट की तलाश में सामने आई है।