उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है। लक्सर ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में पुलिस वाहन में मौजूद मोस्ट वांटेड बदमाश विनय त्यागी को गोली लगी है।
फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, पुलिस बदमाश विनय त्यागी को रुड़की से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान लक्सर ओवरब्रिज पर पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
फायरिंग में विनय त्यागी को दो से तीन गोलियां लगने की सूचना है।घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार हमलावरों की तलाश में पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।
पूरी खबर मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई हैं
