चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग से भारत ने इतिहास रच दिया है । जिसमें भारत कुछ चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो चुका है । पूरे भारतवर्ष में अत्यधिक उत्साह का माहौल है, वही अल्मोड़ा के नगर में युवाओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला । युवाओं ने जमकर आतिशबाजियां की साथ ही भारत मां के नारों से शहर को देश भक्ति में डुबो दिया । युवा छात्र नेता कामेश कुमार ने कहा ये हम सभी देशवासियों के लिए गर्व का पल है । चांद तक पहुंचना एक स्वपन की तरह है जो भारत के वैज्ञानिकों ने सच कर दिखाया है । गर्व है हमे अपने वैज्ञानिकों पे । आतिशबाजी करने वालों में सिद्धार्थ मेहरा ,रितिक राज ,प्रदीप मेहता ,गोलू फर्त्याल, हिमांशु ,राहुल बोरा ,सावन ,तिलक ,हिमांशू चम्याल , प्रेम ,वैभव जोशी ,सदाम हर्ष पॉवर ,रवि आदि युवा मौजूद रहे।