उत्तराखंड से जुडा एक बहुत बड़ा मामला सामने आ रहा है यहाँ के पांच युवकों को दुबई में बंधक बना लिया गया है। जिस पर युवकों के परिजनों से सीएम धामी से मदद की गुहार लगाई है। मिली हुई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह पांचों युवक उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले हैं। जो रोजगार की तलाश में दुबई गए थे लेकिन वहाँ काम ना मिलने की वजह से ये पांचो वही पर फंस गए हैं। उत्तराखंड बॉर्डर पर बसे गांव रायपुरी निवासी शीला देवी पत्नी डालचंद सिंह ने बताया कि दो महीने पहले ग्राम अंगदपुर हाल निवासी दिल्ली के दो एजेंटों ने उनके पुत्र अमित कुमार सहित दिलशाद निवासी रायपुरी, मोहसिन निवासी ग्राम अंगदपुर, नीरज और अभिषेक पुत्र हरिराज निवासी कौड़िया गांव (पौड़ी गढ़वाल) को दुबई भेजा था। एजेंटों ने दुबई के शारजाह की सनिया स्थित एक कंपनी में पांचों युवकों को कारपेंटर के रूप में काम दिलाने का वादा किया था, लेकिन वहां पर उन्हें कारपेंटर का काम नहीं मिला। कंपनी के अफसरों ने सभी युवकों के पासपोर्ट जब्त कर लिए। जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली तो उन्होंने ने एजेंटों से युवकों को वापस बुलाने के लिए कहा तो उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की मांग की। शीला देवी ने विदेश मंत्रालय के अफसर एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर युवकों को भारत वापस बुलाने की गुहार लगाई है।