अल्मोड़ा: आज दिनांक 7 अप्रैल को भैंसियाछाना ब्लाक के मुख्यालय धौलछीना में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 16 अप्रैल को आयोजित होने वाली पेंशन संवैधानिक मार्च के कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श किया गया।
सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से वंचित करना अन्यायपूर्ण और अमानवीय
पेंशन संवैधानिक मार्च कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ 16 अप्रैल को प्रत्येक जिला मुख्यालय में आयोजित होनी है। वक्ताओं द्वारा भैंसियाछाना ब्लॉक के सभी पेंशन विहीन साथियों से अपने-अपने परिवार के साथ 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय अल्मोड़ा पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक 2-2, 3-3 पेंशन ले रहे हैं, परन्तु सरकारी कर्मचारी 60 वर्ष की उम्र तक देश की सेवा करके जब बुढ़ापे की दहलीज पर होता है , उस समय पर उसे पुरानी पेंशन से वंचित करना अन्यायपूर्ण और अमानवीय है। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए NMOPS ने बहुत बड़ा संघर्ष किया है और पूरे देश के कर्मचारियों को जागृतकर पुरानी पेंशन की अलख जगाई है। पेंशन पुरुष विजय बंधु के नेतृत्व में NMOPS के प्रयासों से ही एनपीएस में बहुत सारे संशोधन भी हो चुके हैं। इसलिए सभी कर्मचारियों से उन्होंने अपील की है कि अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन के लिए 16 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय अल्मोड़ा पहुंचें।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर उमेद सिंह मनराल, मोहन सिंह विष्ट, हरिवंश बिष्ट, गोविंद जोशी, राकेश महरा, ललित लोहनी, ओम प्रकाश, कुन्दन लाल, मनोज बोरा, डाक्टर संजीव शुक्ला, डॉक्टर पाण्डेय , अनिल अधिकारी चम्पा बिष्ट, नीमा दफौटी, सुनीता बोरा आदि ने अपने विचार रखे।