अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 19 दिसंबर मंगलवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड जिला अल्मोड़ा के नगर इकाई के चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह डांगी ने जिलाध्यक्ष सुशील साह और महामंत्री भैरव गोस्वामी की संस्तुति से चार सहायक चुनाव अधिकारी बनाए। साथ ही संचालक समिति का भी गठन किया गया। जिसमे पूर्व सचिव नगर व्यापार मंडल के रूप में दीप जोशी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष के रूप में दीपक साह, गोविंद मटेला, और कैमिस्ट एसोसिएशन के रूप में आशीष वर्मा को जिम्मेदारीयां सौपी गई। वहीं संचालक समिति की जिम्मेदारी वरिष्ठ व्यापारी प्रकाश रावत और निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू को दी गई है। व्यापारियों के सदस्यता शुल्क के लिए भी मयंक बिष्ट, कार्तिक साह, अमन नज्जोंन , वकुल सा जीह, नीरज बोरा, सुनील कर्नाटक, राकेश तिवारी, विजय भट्ट, नरेंद्र कुमार विक्की, सलमान अंसारी, प्रताप कनवाल, अशोक गोस्वामी, शरद अग्रवाल, आदि को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, सदस्यता अभियान की शुरुवात 26 दिसंबर से पलटन बाजार अल्मोड़ा से की जाएगी, और सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद ही बैठक कर चुनाव का समय और तारीख घोषित की जाएगी।
