प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप से आस पास के द्विपीय और महाद्विपीय इलाकों में सुनामी का खतरा बढ़ गया है, जिसको लेकर स्थानीय सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। यह चेतावनी अमेरिका में न्यू कैलेडोनिया, फिजी और वानुअतु के क्षेत्रों न्यू के लिए जारी की गई है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप जमीन के 10 किमी (6.21 मील) की गहराई में आया था।
लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी
वानुअतु के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय (National Disaster Management Office) ने लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि सुनामी (Tsunami) की लहरें तेज हो सकती हैं। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) के अनुसार, फिलहाल सुनामी (Tsunami) की लहरें कम प्रभावी थीं। 1.5 फीट से कम लहरों को नल-द्वीप राष्ट्र के एक बंदरगाह शहर में मापा गया था। वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी का भी मानना है कि सुनामी की लहरें तेज हो सकती हैं। फिजी, किरिबाती, पापुआ न्यू गिनी, गुआम सहित अन्य प्रशांत द्वीपों में सुनामी (Tsunami) की छोटी लहरें आने की उम्मीद जताई थी, लेकिन अब इन जगहों पर भी खतरे को देखते हुए चेतावनी दी गई है।