इंडोनेशिया से जुडी एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है यहाँ सोमवार को उत्तरी मालुकु प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता तेज होने की वजह से लोग घबरा कर अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन इस भूकंप से अभी तक वहा किसी भी तरह का जान और माल के नुकसान से जुडी हुई कोई खबर सामने नहीं आयी है। इंडोनेशियाई की भूवैज्ञानिक एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जेलोलो से 11 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित हल्माहेरा द्वीप बताया जा रहा है। भूकंप की गहराई 168 किमी नीचे थी। बता दें कि उत्तरी मालुकु प्रांत और उत्तरी सुलावेसी प्रांत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। एक होटल के कर्मचारी ने अपनीआंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि जेलोलो के लोगों ने बहुत तेज भूकंप महसूस किया है, लेकिन उन्होंने इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान को नहीं देखा है। एक अन्य नागरिक ने बताया कि मानदो में भूकंप के झटके जोरदार महसूस किए गए। तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।