भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते शनिवार को करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। राजमार्ग पर जाम लगने से रोड के दोनों तरफ वाहनो की लम्बी कतार देखने के लिए मिली इस दौरान यात्रियों के वाहनों के साथ ही आपातकालीन वाहन भी जाम में फंसे रहे। जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरसल इन दिनों एनएच पर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इससे रोजाना यहां जाम की स्थिति बन रही है, लेकिन शनिवार को कटिंग के स्थानों पर मलबा अधिक होने के की वजह से जाम लग गया। इस बीच टैक्सी और निजी वाहनों के साथ ही दो एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। हालांकि, एंबुलेंस में मरीज नहीं थे, लेकिन इस बीच एंबुलेंस सेवा को लगातार फोनकर बुलाया जा रहा था रोड पर खैरना के समीप करीब पांच किमी तक लंबा जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने यातायात सुचारू करने में सहयोग किया।
