आज पूरे उत्तराखंड में फिलहाल बारिश के आसार बेहद कम हैं और ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क, ठंडा और साफ रहने का अनुमान है। पहाड़ों में पाला और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा और गलन लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं, जबकि दिन में हल्की धूप निकलने से कुछ राहत मिल रही है।
पहाड़ी जिलों का ऊंचाई वाले जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में रात का तापमान तेजी से गिर रहा है और कई जगहों पर सुबह पाला जमने की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल भारी बर्फबारी की कोई ताज़ा चेतावनी नहीं है, लेकिन ऊपरी पर्वतीय इलाकों में सर्द हवाएं और पाला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकते हैं।
मैदानी इलाकों का मौसम देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में आज आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, अधिकतम तापमान लगभग 23–25 डिग्री और न्यूनतम 7–8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। सुबह और देर रात के समय हल्का से मध्यम कोहरा और ठंडी हवाएं चलने से सफर करने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
अलर्ट और सलाह राज्य के सभी जिलों के लिए आज सामान्य ‘ड्राई वेदर’ का पूर्वानुमान जारी किया गया है, यानी तेज बारिश या आंधी जैसी कोई बड़ी गतिविधि की आशंका नहीं है।फिर भी पहाड़ी सड़कों पर तड़के और देर रात यात्रा करने वाले लोगों को पाले और फिसलन से सावधान रहने और मैदानी इलाकों में कोहरे के दौरान धीरे वाहन चलाने की सलाह दी जाती है।
