अल्मोड़ा लोअर मॉल रोड स्थित आईएसबीटी के संचालन को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में मॉल रोड पर आए दिन लगने वाले जाम और उससे जनसामान्य को होने वाली असुविधा पर विस्तृत चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मॉल रोड पर देर तक बसों का खड़ा रहना जाम का एक प्रमुख कारण है। जनता और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बसों का संचालन अन्य स्थान से किए जाने की आवश्यकता प्रतीत होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि केमू स्टेशन की पार्किंग निर्माणाधीन रहने तक बसों के संचालन के लिए जीजीआईसी के निकट नवनिर्मित पार्किंग से संचालन की संभावनाओं पर कार्य किया जाए।उन्होंने कहा कि नई पार्किंग से बस संचालन होने पर यात्री सुविधाजनक ढंग से सफर कर सकेंगे और शहर की ट्रैफिक समस्या में भी सुधार आएगा। साथ ही परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। आड़े-तिरछे खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए कहा गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश पुरोहित, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, एआरएम रोडवेज आर.सी. तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
