शनिवार को चुनाव समिति जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा की बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता मुख्य संयोजक चुनाव समिति भानु प्रकाश तिलारा ने की । साथ ही बैठक में चुनाव समिति के सदस्य कमलेश कुमार, विमला ,रविंद्र, संतोष कुमार पंत, त्रिभुवन शर्मा, भगवती प्रकाश पांडे ,वैभव पांडे मौजूद रहे । बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई । जिला बार एसोसिएशन में 294 अधिवक्ता पंजीकृत हैं, वर्ष 2023 के चुनाव में 276 अधिवक्ता मतदाता हैं । साथ ही चुनाव की तिथि सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में होना तय किया गया ।