उत्तराखंड लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार का दौर जारी है ऐसे में मुख्यमंत्री धामी ने 5 सीटो के लिए कमर कस ली है , सीएम धामी ने आज द्वाराहाट पहुंच कर रोड शो किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित किया और कहा मोदी का प्रणाम लेकर पहुंचा अल्मोड़ा, सीएम ने कहा की प्रधानमंत्री Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में ही उत्तराखण्ड का सर्वांगीण विकास सम्भव हो पाया है। साथ ही हमारे धार्मिक स्थलों को नई पहचान देने और प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन क्षेत्रों के विकास में डबल इंजन सरकार का महत्वपूर्ण योगदान है।उत्तराखण्ड की विकासवादी जनता डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से भली भांति परिचित है , इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि 19 अप्रैल के दिन देवतुल्य जनता कमल का बटन दबाकर भाजपा को विजय प्रदान करेगी।