अल्मोड़ा। मॉर्निंग वॉक पर निकले श्रम विभाग अल्मोड़ा में प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त देवेंद्र सिंह जीना चार दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। गुरुवार को स्यालीधार के ग्रामीणों ने एसएसपी रामचंद्र राजगुरु से मुलाकात कर जल्द लापता व्यक्ति को खोजने की मांग की है। मामले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।ज्ञापन में कहा कि बीते 14 अगस्त को देवेंद्र सिंह जीना स्यालीधार स्थित आवास से घूमने के लिए निकले थे। लेकिन तब से अब तक उनका कही पता नहीं चल सका है। मामले को लेकर गुरुवार को परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने एसएसपी से मुलाकात कर खोजबीन को क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में पवन सिंह जीना, हरीश कनवाल, प्रकाश बिष्ट, मदन बिष्ट, विपिन बिष्ट, मोहन सिंह कनवाल, हरीश रावत, महेंद्र कनवाल, हितेश नेगी, जीवन सिंह ऐरी, मनोज सिंह कनवाल, ममता रावत, राजेंद्र सिंह, किशन बिष्ट आदि रहे।