इन दिनों उत्तराखंड डेंगू के मामलो में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है। इन बढ़ते मामलो में देहरादून से जुडी खबर सामने आ रही है, यहाँ मौजूद कुछ प्राइवेट हॉस्पिटलों की रिपोर्ट और सरकारी लैब की रिपोर्ट में अंतर देखने के लिए मिल रहा है। जहाँ सरकारी लैब की रिपोर्ट में प्लेटलेट्स 30,000 तक आ रहे हैं। तो वहीं प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में इनकी संख्या 20 हजार से भी कम आ रही है। डेंगू के इस घबराहट भरे माहौल में जहा मरीजों को टेंशन बढ़ रही है वही दूसरी ओर प्राइवेट हॉस्पिटल इस घबराहट का फायदा उठाकर मरीजों को लूट रहे हैं। इन लूट के मामलो को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों पर पैनी नजर रखने के साथ गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे दी है। साथ ही पिछले दिनों देहरादून के कई अस्पतालों को इसके लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं।