साइबर फ्रॉड के जरिए आज कल लोगों के पास इंडियन पोस्ट के नाम से मैसेज आ रहे है , अगर आप के पास भी ऐसा कोई एसएमएस आता है तो आप सतर्क हो जाइए , कही आप साइबर हैकरों के जाल में ना फस जाए । आप को बता दे की इसमें लिखा आता है कि आपका एक पार्सल आया है लेकिन पता अधूरा और ठीक से ना लिखा होने की वजह से पार्सल को डिलीवरी करने में परेशानियां हो रही है मैसेज में एक लिंक भी दिया जाता है और लोगों से कहा जाता है कि उस लिंक पर क्लिक करें और अपना पूरा पता अपडेट कर सकते हैं ,अगर ऐसा एसएमएस आता तो आप तुरंत इसकी शिकायत cybercrime.gov.in पर करे