कांग्रेस के जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि जागेश्वर क्षेत्र में रोड चौड़ीकरण के नाम पर देवदार दारुक के पेड़ों को काटने की योजना बनाना अत्यंत निंदनीय है, भाजपा सरकार और इससे जुड़े लोक निर्माण विभाग को अपनी इस योजना को बदलना होगा। रावत ने कहा कि जागेश्वर धाम करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है, इस धाम के कण कण में महादेव विराजमान हैं, ऐसे में रोड चौड़ीकरण या अनियोजित विकास के नाम पर धार्मिक स्थलों के साथ की जा रही इस छेड़छाड़ का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। देश विदेश के करोड़ों शिवभक्तों के द्वारा प्रति वर्ष जागेश्वर आकर यहां पूजा अर्चना की जाती है, लोग यहां आकर अपने जीवन को धन्य मानते है, देवदार के पेड़ इस जागेश्वर धाम के प्रहरी के रूप में सुंदर छटा बिखेरते हैं, ऐसे में अगर विकास के नाम पर इन पेड़ों को नुकसान पहुंचा कर कोई रास्ता बनाया जाना है, तो सरकार को तुरंत ऐसे योजना को निरस्त करना चाहिए, क्यों कि जागेश्वर धाम के कण कण से हमारा अटूट लगाव है। इस मुद्दे पर भाजपा का दोहरा चरित्र भी सामने आया है, जागेश्वर धाम में विकास की आड़ में पौराणिक महत्व के इन देवदार के पेड़ों को काटने का विचार विभाग और सरकार को छोड़ना होगा, अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी। हम देवदार के पेड़ों पर विभाग की एक भी मशीन नहीं चलने देंगे, कोई भी अप्रिय घटना के लिए विभाग जिम्मेदार होगा। स्थानीय विधायक और भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि पूर्व में भाजपा से जुड़े एक सांसद ने जागेश्वर धाम आकर स्थानीय पुजारियों के साथ गाली गलौच की था, तब भी भाजपाइयों को सांप सूंघ गया था, तो ऐसे मुद्दों पर भाजपा की चुप्पी कोई आम बात नहीं है, भाजपा केवल चुनाव के लिए भगवान का नाम लेती है।