उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज अल्मोड़ा में भव्य सांस्कृतिक रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ मेयर अजय वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने चौघानपाटा से रिबन काटकर किया, जो रघुनाथ मंदिर होते हुए मल्ला महल तक पहुंची। मल्ला महल में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। भारत खण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय की छात्राओं ने शिव स्तुति प्रस्तुत की। निदेशक राजकीय संग्रहालय डॉ. चन्द्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक संस्थाओं के कलाकारों ने झोड़ा-चांचरी, देव-जागर, नंदा राजजात यात्रा सहित विभिन्न लोकनृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। मेयर ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।पर्यटन विभाग के उप निदेशक प्रकाश खत्री द्वारा उत्तराखंड के इतिहास पर लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया गया, जिसे दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।
