मुम्बई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 56 साल के एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर का कत्ल कर दिया। इतना ही नहीं वह महिला के शव के टुकड़े कर उन्हें बदबू से बचने को प्रेशर कुकर में उबालकर फेंकता रहा। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन साल से साथ रह रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक़ व्यक्ति की पहचान मनोज साहनी(56) के रूप में हुई है। मनोज सरस्वती वैद्य (32) के साथ मीरा रोड पर स्थित गीता नगर की आकाशदीप बिल्डिंग में लिव इन में रह रहा था। आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों ही यहां तीन साल से साथ रह रहे थे। बुधवार को बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोगों ने कपल के फ्लैट से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की छानबीन की तो इस खौफनाक घटना का खुलासा हुआ।
हत्या और सबूत मिटाने के आरोपों में केस दर्ज
पुलिस को सरस्वती के शरीर के निचले अंग ही फ्लैट से बरामद हुए हैं। जबकि ऊपरी हिस्से को मनोज ने गायब कर दिया। डिप्टी पुलिस कमिश्नर जयंत बाबाले ने कहा कि हमने साहनी को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उसने क्यों मर्डर को अंजाम दिया और कैसे यह हत्याकांड हुआ। उन्होंने कहा कि हमें शक है कि मनोज ने अपनी लिव इन पार्टनर को मारकर उसके शव के टुकड़े कर डाले और फिर उन्हें ठिकाने लगा रहा था ताकि किसी को पता ना चले। पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया है।