नैनीताल जिले में दरारें पड़ने लगीं हैं। इससे लोगाें की चिंता भी बढ़ गई है। इसी के दृष्टिगत किसी अनहोनी से बचने के लिए शहर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल टिफिनटाप में व्यू प्वाइंट डोरोथी सीट पर पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों की आवाजाही को जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया है।
नैनीताल चारों ओर से भूस्खलन के खतरे से जूझ रहा
डीएम धीराज गब्र्याल ने टिफिन टॉप का निरीक्षण किया। पूर्व में गठित सर्वे समिति की रिपोर्ट के अनुसार यहां के व्यू प्वाइंट के आसपास दरारें आ रही हैं। जांच में पता चला है कि उत्तरी और दक्षिणी छोर पर पड़ी दरारें कार्बोनेट चट्टानों के खिसकने के कारण पैदा हुई हैं। सर्वे टीम ने आकलन के बाद सुझाव दिया कि जब तक स्थाई रूप से भू-तकनीकी सर्वेक्षण नहीं हो जाता तब तक यहां आवाजाही को बंद रखा जाए। इससे पहले भूस्खलन के खतरे के कारण बैंड स्टैंड भी पर्यटकों के लिए बंद किया जा चुका है। नैनीताल चारों ओर से भूस्खलन के खतरे से जूझ रहा है। इस कड़ी में नया नाम टिफिन टॉप का जुड़ गया है। डीएम गब्र्याल ने यहां चेतावनी, कॉशनबोर्ड के साथ प्रवेश स्थल के आसपास तारबाड़, बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए।