कांग्रेस जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने चमोली मुद्दे पर राजनीति करने के भाजपा नेताओं के आरोपों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस भी मुद्दे पर भाजपा की धामी सरकार का सरकारी तन्त्र फेल हो जाता है । वहां भाजपा के नेता आगे आकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा देते है ।
आगे रावत ने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाले, दलितों की हत्या, जोशीमठ धंसाव, भारी बरसात में स्कूलों में अध्यापकों को जबरन बुलाने जैसे ज्वलंत मुद्दे जिन पर धामी सरकार फंसती हुई दिखाई देती है, भाजपा के लोग चाहते हैं कि कांग्रेस चुप्पी साध ली । भाजपा के पदाधिकारियों को यह याद रखना चाहिए कि विपक्ष का काम हर उस मुद्दे पर जिस पर सरकार सुषुप्त अवस्था में चली जाती है, उस पर आवाज उठाने का होता है । इसलिए विपक्ष को नसीहत देने के बजाय सत्ताधारी लोग अपनी सरकार और मुख्यमंत्री पर दबाव बनाकर उन्हें ऐसे संवेदनशील मामलों को गंभीरता से लेना सिखाएं । जिला प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेता, हमें नैतिकता का पाठ न पढ़ाएं, भाजपा की प्रचंड सत्ता के किसी भी मंत्री, मुख्यमंत्री, नेता से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कई नेता घटना स्थल पर पहुंचे थे । इससे पता लगता है कि भाजपा पीड़ितों के प्रति कितनी गंभीर रही है ।