अल्मोड़ा: जिला कांग्रेस कमेटी, अल्मोड़ा के प्रवक्ता निर्मल रावत ने महाजनसंपर्क अभियान में जुटी भाजपा को चुनौती देते हुए कहा है कि महाजनसंपर्क अभियान को लेकर प्रचार में जुटे भाजपा के लोग इस अभियान को लेकर अंकिता भंडारी के घर जा कर दिखाए। उनको समझ में आ जायेगा कि उनकी भाजपा सरकार ने कैसे उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने की जगह उसके परिवार को बेसहारा छोड़ दिया है।
ऐसा लग रहा है जैसे सरकार उनको बचाने में लगी है
निर्मल रावत ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान को लेकर आज बीजेपी के नेता गली गली घूम कर इतरा रहे हैं, पर अभी तक कोई विधायक सांसद या मंत्री अंकिता भंडारी के घर नहीं पहुंचा है। भाजपा की प्रदेश इकाई को खुली चुनौती देते हुए जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि कोई भी सांसद, विधायक या मंत्री, अपने इस महाजनसंपर्क अभियान को लेकर अंकिता के घर पर जाकर दिखाए। अंकिता के हत्यारे भाजपा नेताओं के खिलाफ अभी भी सरकार की ओर से मजबूत पैरवी नहीं हो सकी है और न ही कोई ठोस परिणाम निकल रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे सरकार उनको बचाने में लगी है।
सरकार के लिए अंकिता भंडारी जैसी बेटियों का कोई महत्त्व नहीं
निर्मल रावत ने कहा कि हर दिन अंकिता के हत्यारों को सजा मिलने में होती देरी ने उसके मां बाप सहित उत्तराखंड की जनता को यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार के लिए अंकिता भंडारी जैसी बेटियों का कोई महत्त्व नहीं है। जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि भाजपा महाजनसंपर्क अभियान वाले अगर उनके घर आयेंगे तो उनसे ये सवाल जरूर पूछेंगे-
1.अंकिता भंडारी केस को कमजोर कौन कर रहा है?
2.तथाकथित वीआईपी का नाम सरकार क्यों छुपा रही है?
3.क्या अंकिता भंडारी पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लागू नहीं होता?
4.अंकिता के मां बाप को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर किसने किया?
5.अंकिता के हत्यारे भाजपा नेताओं को सजा मिलेगी या नहीं?