उत्तर प्रदेश में डेंगू की बढ़ रही समस्या को देखते हुए के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास निर्देश दिए हैं। इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए सीएम योगी ने इसके लिए सभी सीएमचसी और पीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को डेंगू मामले में निर्देश देते हुए बिलकुल भी लापरवाही न बरतने के लिए कहा। इसके बाद कमिश्नर ने जिले के उच्च अधिकारियों को डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सावधानी और गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू से बचाव के इंतजाम तेज कर दिए जाए। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती के साथ ही उपचार की सभी व्यवस्था अच्छी से अच्छी रखी जाए। उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। और स्वच्छता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।